विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

दिल्ली में निजी वाहनों पर पाबंदी के फैसले की कांग्रेस और बीजेपी ने की आलोचना

दिल्ली में निजी वाहनों पर पाबंदी के फैसले की कांग्रेस और बीजेपी ने की आलोचना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा निजी वाहनों के चलने के लिए सम-विषम का फार्मूला अपनाने पर विपक्षी दलों की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस ने इसे जनविरोधी करार दिया तो भाजपा ने इसे बिना किसी योजना के आनन-फानन में उठाया गया कदम बताया।

सुनीता नारायण ने किया समर्थन
उधर पर्यावरणविद सुनीता नारायण ने इस कदम का यह कहते हुए समर्थन किया कि दिल्ली में प्रदूषण स्थ्वास्थ्य आपात स्तर पर है और ऐसे कदमों की जरूरत है।

आनन-फानन में उठाया गया कदम
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने इस कदम को बिना किसी योजना के आनन-फानन में उठाया गया कदम करार दिया है और कहा है कि सरकार को समग्र पहल के साथ सामने आना चाहिए। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार का फैसला सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए है ओर इससे आम आदमी को परेशानी होगी।

डॉक्टर, वकील कैसे पहुंचेंगे जल्द?
कोहली ने कहा कि इससे स्वरोजगार वाले लोगों, डॉक्टरों, वकीलों को समस्या होगी जिन्हें जल्दी पहुंचने के लिए निजी कार की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘क्या केजरीवाल सरकार के पास उनके लिए कोई हल है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com