नई दिल्ली:
बेगमपुर के एक मदरसे में पढ़ने वाले दिलकश, नईम और अकमल का आरोप है कि 26 मार्च को वे पास के पार्क में घूमने गए, जहां शराब पी रहे पांच लड़कों ने उन पर 'जय माता दी' बोलने का दबाव डाला। पीड़ितों का दावा है कि उन्होंने जय माता दी बोल भी दिया, उसके बाद भी उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया। मारपीट में दिलकश की बांह टूट गई है।
इस मामले को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है। पीड़ित युवक अब केस वापस लेने की बात कर रहे हैं। वहीं आरोपी के परिजन कह रहे हैं कि 'भारत माता की जय' के नारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। आरोपी लड़कों के घरवालों का कहना है कि दोनों गुटों में झगड़ा क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ और नारे लगाने जैसी कोई बात ही नहीं थी।
पुलिस ने इस मामले में मारपीट और धमकी देने का एफआईआर दर्ज कर 5 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लड़कों के नाम सागर, सचिन, आदित्य, कर्मवीर और आशू है। बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह का कहना है कि सभी के बयानों की जांच हो रही है।
इस मामले को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है। पीड़ित युवक अब केस वापस लेने की बात कर रहे हैं। वहीं आरोपी के परिजन कह रहे हैं कि 'भारत माता की जय' के नारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। आरोपी लड़कों के घरवालों का कहना है कि दोनों गुटों में झगड़ा क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ और नारे लगाने जैसी कोई बात ही नहीं थी।
पुलिस ने इस मामले में मारपीट और धमकी देने का एफआईआर दर्ज कर 5 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लड़कों के नाम सागर, सचिन, आदित्य, कर्मवीर और आशू है। बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह का कहना है कि सभी के बयानों की जांच हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत माता की जय, मदरसे के छात्र, दिल्ली, छात्रों की पिटाई, Madrassa, Madrassa Student Beaten, Delhi, Madrassa Student