विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण दिल्ली से सेना अधिकारी की गाड़ी चोरी

गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण दिल्ली से सेना अधिकारी की गाड़ी चोरी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से रविवार को एक सेना अधिकारी की गाड़ी चोरी हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की यह दूसरी घटना है। गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व हुई इस घटना को खतरे की घंटी के तौर पर भी देखा जा रहा है। गणतंत्र दिवस परेड में भारत के कई शीर्ष नेता और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद शामिल होंगे।

राजधानी में कई आतंकी संगठनों की मुख्य सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद गणतंत्र दिवस से पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई और दिल्ली में हाई अलर्ट है। यहां आतंकी संगठनों के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पठानकोट आतंकी हमले के ठीक बाद मिली थी।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर ढाई बजे कर्नल रैंक के सैन्य अधिकारी की सैंट्रो कार लोधी कालोनी में डाकघर के पास से चोरी हो गई। यह अधिकारी एम्स में मेडिकल कोर्स कर रहा है।

कार की विंडशील्ड पर दो स्टीकर लगे हैं। एक स्टीकर प्रमुख चिकित्सा संस्थान का और दूसरा धौलाकुआं स्थित आर्मी ऑफिसर्स क्लब का है। कार में हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर है।

डीसीपी (दक्षिण) प्रेम नाथ ने बताया,  कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सभी पुलिस थानों का सतर्क कर दिया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है।

हाल ही में ऐसी की एक अन्य घटना हुई थी, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के आईजी रैंक के एक अधिकारी की कार नोएडा सेक्टर 23 स्थित उनके आवास से चुरा ली गई थी। वाहन का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार चोरी, आर्मी अफसर, दिल्ली, गणतंत्र दिवस, आतंकी अलर्ट, Car Stolen, Army Officer, Delhi, Republic Day, Terror Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com