विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

पंखे से लटककर सेना के अधिकारी ने की खुदकुशी

पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने लिखा कि इस कदम के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए.

पंखे से लटककर सेना के अधिकारी ने की खुदकुशी
जेसी बरुआ कश्मीरी हाउस में सूबेदार मेजर के रूप में सेवारत थे
नई दिल्ली:

भारतीय सेना में सेवारत एक सूबेदार मेजर ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली में अपने कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.  पुलिस ने यह जानकारी दी है.  पुलिस ने बताया कि  51 वर्षीय असम के निवासी जे सी बरुआ राजाजी मार्ग स्थित ईआईसी कश्मीरी हाउस में सूबेदार मेजर के रूप में सेवारत थे. उन्होंने कहा कि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने लिखा कि इस कदम के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए. 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेन्द्र आर्य ने कहा, "सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि शंकर विहार में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो बरुआ चुन्नी के सहारे पंखे से लटके हुए मिले." पुलिस हस्तलेखन विशेषज्ञों की मदद ले रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'' (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: