विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

अमित शाह ने भाजपा सांसदों से कहा, 'ओबीसी विरोधी' कांग्रेस को करें बेनकाब

अमित शाह ने कांग्रेस पर पिछड़े वर्गों पर संविधान संशोधन विधेयक को पटरी से उतारने का आरोप लगाया.

अमित शाह ने भाजपा सांसदों से कहा, 'ओबीसी विरोधी' कांग्रेस को करें बेनकाब
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर पिछड़े वर्गों पर संविधान संशोधन विधेयक को पटरी से उतारने का आरोप लगाया और पार्टी सदस्यों से कहा कि वे ओबीसी विरोधी पार्टी को बेनकाब करें. अमित शाह की यह टिप्प्णी राज्यसभा द्वारा विधेयक में विपक्ष समर्थित संशोधन पारित करने के एक दिन बाद आई है, जिससे सरकार की किरकरी हुई.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने लगाई सांसदों की क्लास

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अमित शाह ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वह राज्यसभा में विधेयक को रोकने का साजिश कर रही थी, जबकि सभी दल प्रवर समिति में उसके प्रावधानों पर सहमत हो गए थे, जिसे वह भेजा गया था.

VIDEO : राज्यभा में सरकार की हुई किरकिरी
शाह ने सांसदों से कहा, 'विधेयक को संसद द्वारा बजट सत्र में पारित कर दिया जाना चाहिए था, क्योंकि लोकसभा ने उसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया था. हालांकि राज्यसभा ने उसे प्रवर समिति को भेजा. सभी पार्टियों ने समिति में सर्वसम्मति से सिफारिशें की लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर उसे रोकने की साजिश की.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: