 
                                            अमानतुल्लाह खान की फाइल तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकते देख आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तारी देने खुद ही थाने पहुंच गए. विधायक पूरे काफिले के साथ थाने के अंदर घुस गए. सरेंडर करने का ये ड्रामा कई घंटे चला. अपने साले की पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप झेल रहे अमानतुल्लाह खान को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
विधायक अमानतुल्लाह ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि जनता के दबाब में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. दरअसल 10 सितंबर को विधायक के खिलाफ जामिया नगर थाने में छेड़खानी और धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी और अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं पुलिस ने अभी तक इस केस में अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए नोटिस भी नहीं भेजा है.
                                                                        
                                    
                                विधायक अमानतुल्लाह ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि जनता के दबाब में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. दरअसल 10 सितंबर को विधायक के खिलाफ जामिया नगर थाने में छेड़खानी और धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी और अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं पुलिस ने अभी तक इस केस में अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए नोटिस भी नहीं भेजा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अमानतुल्लाह खान, आप विधायक, दिल्ली, जामिया नगर थाना, छेड़खानी का केस, दिल्ली पुलिस, Amanatullah Khan, AAP MLA, Jamia Nagar Police Station, Delhi Police
                            
                        