विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला प्रक्रिया आज से

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत दाखिला प्रक्रिया आज से
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर तबका (ईडब्ल्यूएस) और वंचित तबका (डीजी) श्रेणी के तहत प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला आज से शुरू हो गए हैं. दिल्ली सरकार ने दाखिला प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश की घोषणा कर दी है.

शिक्षा निदेशालय की एक अधिसूचना में बताया गया कि वर्णित स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी में दाखिला कंप्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के जरिए होना चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (आधार नंबर) भरना इस सत्र के लिए आवश्यक है. 

दोनों श्रेणी में आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी. चयनित बच्चों की पहली सूची 28 फरवरी को आएगी. इसके बाद की सूची 15 और 31 मार्च को आएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ews Quota, Admission, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, वंचित तबका, शिक्षा निदेशालय, विशिष्ट पहचान संख्या