
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बरखा शुक्ला ने स्वाति मालीवाल पर लगाए हैं गंभीर आरोप
भर्तियों से जुड़ा है मामला
पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल ने भी की शिकायत थी
दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल के खिलाफ दो शिकायतें करीब 15 दिन पहले एंटी करप्शन ब्रांच को मिली थीं, जिसके आधार पर एसीबी की एक टीम ने गुरुवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर छापा मारा. करीब 4 घंटे तक एसीबी की टीम ने दिल्ली महिला आयोग के मेंबर सक्रेटरी पीपी ढल से पूछताछ की और साथ में कई फाइलों को खंगाला.
बरखा सिंह (पूर्व चेयरमैन दिल्ली महिला आयोग) ने डीसीडब्यू में लगी नौकरी में फेवरिज्म करने की शिकायत की थी. दूसरी शिकायत पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल ने की थी.
बरखा ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 85 लोगों की नियुक्ति की गई, जिसमें एक आम आदमी पार्टी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के वकील की बेटी को भी नौकरी दी गई. 85 लोगों को दी जाने वाली नौकरी में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की तनख्वाह दी गई. योग्यता का कोई पैमाना नहीं रखा गया.
उमेश सहगल ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया कि एक महिला की छोटी शिकायत के आधार पर उनकी पुलिस में शिकायत करवाई गई, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं