
बिहार से फरार अपराधी दिल्ली में आकर मजदूरी करने लगे थे
नई दिल्ली:
बिहार में हत्या, लूट और दंगे फैलाने के विभिन्न मामलों में आरोपी सात अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुलुम पंजियारा, सूरज, नंद किशोर पंजियारा, राम चरण, प्रकाश पंजियारा, पंचू पंजियारा और दलीप पंजियारा के रूप में की गई है. सातों आरोपी बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं और बीते एक साल से फरार चल रहे थे.
पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, "बांगा में 2010 से 2016 के बीच तमाम अपराधों को अंजाम देने के बाद वे दिल्ली आ गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए मजदूरों की तरह काम करने लगे. वे उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहते थे, जहां से उन्हें गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि बिहार में अपने गृहनगर में उनका जमीन को लेकर अपने एक रिश्तेदार महेंदर पंजारिया के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने रक्तरंजित रूप ले लिया और अब तक दोनों पक्षों के पांच लोगों की हत्या हो चुकी है."
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद सातों आरोपियों को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, "बांगा में 2010 से 2016 के बीच तमाम अपराधों को अंजाम देने के बाद वे दिल्ली आ गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए मजदूरों की तरह काम करने लगे. वे उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहते थे, जहां से उन्हें गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि बिहार में अपने गृहनगर में उनका जमीन को लेकर अपने एक रिश्तेदार महेंदर पंजारिया के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने रक्तरंजित रूप ले लिया और अब तक दोनों पक्षों के पांच लोगों की हत्या हो चुकी है."
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद सातों आरोपियों को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं