विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2020

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP का फंड रेजिंग डिनर, जुटाए इतने करोड़ रुपये

आम आदमी पार्टी (AAP) का चंदा जुड़ाव अभियान के तहत आयोजित किया गया फंड रेजिंग डिनर हिट साबित हुआ है. आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये का चंदा जुटाने में सफल रही.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP का फंड रेजिंग डिनर, जुटाए इतने करोड़ रुपये
आम आदमी पार्टी ने फंड रेजिंग डिनर में जुटाए डेढ़ करोड़ रुपये.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) का चंदा जुड़ाव अभियान के तहत आयोजित किया गया फंड रेजिंग डिनर हिट साबित हुआ है. आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये का चंदा जुटाने में सफल रही. पार्टी की ट्रेड विंग के संयोजक ब्रिजेश गोयल के मुताबिक 'इस कार्यक्रम में लगभग 1.5 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए और इसको लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह रहा, इसके लिए करीब 450 छोटे व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.'

अरविंद केजरीवाल का पलटवार- 'अमित शाह का पूरा भाषण सुना, मुझे गाली देने के अलावा उन्होंने...'

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग की तरफ से चार जनवरी को कनॉट प्लेस में एक फंड रेजिंग डिनर का आयोजन किया गया था. यह फंड रेजिंग डिनर आम आदमी पार्टी के लिए चंदा जुटाने के लिए किया गया, ताकि पार्टी को विधानसभा चुनाव के दौरान फंड की कमी न आए. इस कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता एवं पंकज गुप्ता मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल का वादा, यदि फिर से 'आप' की सरकार बनी तो यमुना को इतना साफ बनाएंगे कि...

पार्टी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का चंदा देने वाले व्यापारी शामिल थे. बृजेश गोयल ने कहा, 'जिस तरह से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल में व्यापारिक हितों के लिए कदम उठाए और व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाई, उससे दिल्ली के व्यापारी केजरीवाल सरकार से बहुत खुश हैं और अगले चुनाव में भी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ही वापसी चाहते हैं. इसी वजह से व्यापारी आम आदमी पार्टी को चंदा दे रहे हैं.'

टाउनहॉल में बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, सत्‍ता में आए तो सबसे पहले करेंगे ये 5 काम...

VIDEO: टाउनहॉल में बोले केजरीवाल: अगले पांच साल में यमुना को इतना साफ करेंगे कि आप यहां डुबकी लगा सकें​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com