विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2016

पिछले साल की तुलना में विज्ञापन बजट आधा कर सकती है AAP सरकार

पिछले साल की तुलना में विज्ञापन बजट आधा कर सकती है AAP सरकार
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: दिल्ली की आप (AAP) सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए अपने प्रचार बजट को कम करके 200 करोड़ रुपये कर सकती है जो पिछले साल के आवंटन का आधे से भी कम होगा।

पिछले साल विज्ञापन बजट को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी सरकार की काफी आलोचना की थी। दिल्ली विधानसभा में 28 मार्च को अपने बजट भाषण में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विज्ञापन के खर्च को एक समेकित मद के तहत लाने के पीछे के तर्क स्पष्ट कर सकते हैं।

आप सरकार ने 2015-16 के बजट में सूचना और प्रचार के लिए 526 करोड़ रुपये अलग रखे थे जिस पर भाजपा और कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी।

मुख्यमंत्री सचिवालय में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार जनजागरुकता और विज्ञापन बजट को पिछले साल की तुलना में करीब आधा कर देगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘28 मार्च को 2016-17 का बजट पेश करते समय सिसोदिया सूचना और प्रचार के लिए बजट का उल्लेख कर सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि इसे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक समेकित कोष के तहत क्यों रखा गया।’’ अधिकारी ने कहा कि यह सभी विभागों के लिए समेकित धन है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AAP, अरविंद केजरीवाल, आप सरकार, दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal, Delhi, मनीष सिसोदिया, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com