विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

गर्मी चालू, बत्ती गुल! केजरीवाल का आरोप- कल रात दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक गायब रही बिजली

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली कटौती का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो गर्मी पड़नी शुरू हुई है. आने वाले हफ्तों में जब गर्मी और बढ़ेगी तो बिजली की डिमांड भी बढ़ जाएगी, तब क्या होगा?

गर्मी चालू, बत्ती गुल! केजरीवाल का आरोप- कल रात दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक गायब रही बिजली
दिल्ली सरकार पर अरविंद केजरीवाल का आरोप.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली कटौती (Arvind Kejriwal Delhi Electricity Cut) को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. उनका आरोप है कि बुधवार रात को राजधानी की कई जगहों पर बिजली की कटौती की गई, जिससे लोग परेशान रहे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 सालों में  दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था. लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे खराब कर दिया है.

'हमने पीक डिमांड में भी बिजली नहीं काटी'

केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 9 अप्रैल को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी. इतने में ही बुधवार को पूरी रात राजधानी में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आई. जबकि पिछले साल इसी सीजन में पीक डिमांड करीब 8500 MW थी. इसके बाद भी उनकी सरकार ने दिल्ली में कहीं पर भी बिजली कटौती नहीं की थी. 

अभी तो गर्मी शुरू हुई है, आगे क्या होगा?

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अभी तो दिल्ली में गर्मी पड़नी शुरू हुई है. आने वाले हफ्तों में जब गर्मी और बढ़ेगी तो  बिजली की डिमांड भी बढ़ जाएगी, तब क्या होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दस साल में दिल्ली के बिजली सिस्टम को बहुत ही मुश्किल से ठीक किया था. किसी भी चीज़ को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन उसे ख़राब दो दिनों में ही कर दिया जाता है.

गर्मी से बेहाल दिल्ली, लाइट भी चली गई?

बता दें कि दिल्ली में फरवरी से ही गर्मी पड़नी शुरू हो गई थी. मार्च आते-आते गर्मी और बढ़ गई. अप्रैल में पिछले तीन दिनों 7 से 9 अप्रैल तक न सिर्फ गर्म हवाएं चलीं बल्कि दिल्ली भट्टी की तरह जलने लगी. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. लू और गर्मी से लोग बेहाल दिखे. इस बीच अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को कई घंटों तक बिजली की कटौती की गई. आगे जब और गर्मी पड़ेगी तो क्या होगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com