आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को बिजली सब्सिडी दे सकती है. उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पीड़ितों को लाभ मिलेगा. यदि कोई 400 यूनिट या उससे कम बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. तिलक नगर से विधायक सिंह ने कहा कि इससे पहले कुछ विशेष कालोनियों में रहने वाले पीड़ितों को ही सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब शहर के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति को सब्सिडी मिलेगी. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए राजस्व विभाग सर्वेक्षण कर चुका है.
महिलाओं के लिए किराया माफ होना चाहिए या नहीं? दिल्ली की जनता से पूछेगी 'आप'
बता दें इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी, क्लस्टर बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर की घोषणा की है. दिल्ली के सीएम ने बताया कि जो महिला आर्थिक तौर पर सक्षम हैं, वह टिकट खरीद लें, जिससे सब्सिडी पर बोझ ना पड़े. अफसरों को निर्देश दिया है कि इस बारे में प्रस्ताव बनाकर लाएं की बसों और मेट्रो में इसको कैसे लागू करें. (इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं