
नई दिल्ली:
दिल्ली के फाइव स्टार होटल ली मेरेडियन ने गरीब लड़कियों को एक प्यारा सा मौका दिया. मौका सेंटा क्लाज बनने का.
दरअसल, ज्वाइनिंग हैंड नाम के एनजीओ के साथ मिलकर ली मेरेडियन ने इस साल से आर्थिक तौर पर कमजोर लड़कियों को होटल के कामकाज में ट्रेनिंग देनी शुरू की है.
गरीब घरों से आई इन 25 लड़कियों के लिए ये किसी सपने से कम नहीं. इस कोर्स के बाद वो अपने पांव पर खड़ी हो पाएंगी.
ली मेरिडियन की वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मीना भाटिया ने कहा कि हमने इस बैच में 25 लड़कियों को क्रैश कोर्स करवाया है. आगे भी ये प्रोग्राम चलता रहेगा. इनको नौकरी भी देंगे.
दरअसल, ज्वाइनिंग हैंड नाम के एनजीओ के साथ मिलकर ली मेरेडियन ने इस साल से आर्थिक तौर पर कमजोर लड़कियों को होटल के कामकाज में ट्रेनिंग देनी शुरू की है.
गरीब घरों से आई इन 25 लड़कियों के लिए ये किसी सपने से कम नहीं. इस कोर्स के बाद वो अपने पांव पर खड़ी हो पाएंगी.
ली मेरिडियन की वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मीना भाटिया ने कहा कि हमने इस बैच में 25 लड़कियों को क्रैश कोर्स करवाया है. आगे भी ये प्रोग्राम चलता रहेगा. इनको नौकरी भी देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, ली मेरेडियन होटल, गरीब लड़कियां, ज्वाइनिंग हैंड एनजीओ, Delhi, Joining Hands NGO, Le Meridien Hotel