विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

यातायात पुलिसकर्मी बन वसूलता था पैसा, कुछ यूं आया असली पुलिस की गिरफ्त में...

यातायात पुलिसकर्मी बन वसूलता था पैसा, कुछ यूं आया असली पुलिस की गिरफ्त में...
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में खुद को यातायात पुलिसकर्मी बताकर लोगों से पैसे वसूलने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार कोतावली में एसपीएम मार्ग पर गश्त लगाते समय एक यातायात उप-निरीक्षक ने एक व्यक्ति को यातायात पुलिस की वर्दी में यातायात नियंत्रण करते देखा. सवाल किए जाने पर उसने उन्हें नकली परिचय पत्र दिखाया.

उन्होंने बताया कि और सवाल किए जाने पर पता चला कि वह विभाग के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ नहीं था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी विक्की के रूप में हुई है. वह खुद को यातायात पुलिसकर्मी बताकर नियम तोड़ने वालों से पैसे वसूला करता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फर्जी यातायात पुलिसकर्मी, Fake Traffic Policeman, दिल्ली, Delhi, गिरफ्तार, Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com