
दिल्ली मेट्रो का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीआईएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में 91 प्रतिशत महिलाएं हैं.
बल ने इस वर्ष कुल 479 पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया, जिनमें 438 महिलाएं.
सीआईएसएफ ने पॉकेटमारी के खिलाफ 100 से ज्यादा अभियान चलाए.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को हथियारबंद सुरक्षा मुहैया कराने वाले बल ने इस वर्ष कुल 479 पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 438 महिलाएं हैं.
दिसंबर मध्य तक अद्यतन किए गए पूरे वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुके मेट्रो रेल में सुरक्षा बलों ने पॉकेटमारी के खिलाफ 100 से ज्यादा अभियान चलाए. दिल्ली मेट्रो रेल में हर रोज तकरीबन 26 लाख यात्री सफर करते हैं. ऐसा नहीं है कि पहली बार गिरफ्तार पॉकेटमारों में महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा है. पिछले कई वर्षों से यहां हालात ऐसे ही हैं. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए इन पॉकेटमारों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप देती है.
हाल ही में सीआईएसएफ ने ऐसी महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसने दिल्ली मेट्रो में पति के साथ यात्रा कर रही भारतीय-अमेरिकी महिला के गहने और अन्य कीमती सामान लूट लिया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो में पॉकेटमारी के अपराध में शामिल लोगों में 91 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं'. उन्होंने कहा, 'ऐसा मालूम हुआ है कि ये महिलाएं बच्चे के साथ समूह में चलती हैं और महिलाओं तथा पुरूषों के पर्स और अन्य कीमती सामान चुरा लेती हैं'. पिछले वर्ष गिरफ्तार पॉकेटमारों में 93 प्रतिशत महिलाएं थीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, पॉकेटमार, सीआईएसएफ, Delhi Metro, Delhi Metro Rail Corporation Ltd, Pick Pocket, CISF