विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

दिल्ली के अस्पतालों के लिए पांच एमआरआई, 10 सीटी स्कैन मशीनें जल्द : केजरीवाल

दिल्ली के अस्पतालों के लिए पांच एमआरआई, 10 सीटी स्कैन मशीनें जल्द : केजरीवाल
फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांच एमआरआई और 10 सीटी स्कैन के लिए टेंडर हुए।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी।
वे चार महीने में आ जाएंगी मशीनें।
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में हजारों मरीजों के कष्टों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार पांच एमआरआई और 10 सीटी स्कैन मशीनें खरीदने की प्रक्रिया में है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पांच एमआरआई और 10 सीटी स्कैन के लिए टेंडर हो गए हैं। वे चार महीने में आ जाएंगी। दशकों के कुशासन को सही करने में कुछ समय लगेगा।' दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये 10 सीटी स्कैन और पांच एमआरआई मशीनें 10 अस्पतालों में सार्वजनिक...निजी साझेदारी के आधार पर लगाई जाएंगी।

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि 'वर्तमान में दिल्ली में 34 सरकारी अस्पताल हैं और एकमात्र एमआरआई मशीन लोकनायक अस्पताल में है। जो मरीज एमआरआई कराना चाहते हैं उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि लाइन बहुत लंबी होती है।'

निजी केंद्रों में एमआरआई जांच में पांच हजार रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त में होता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन, सरकारी अस्‍पताल, Delhi, Arvind Kejriwal, MRI, CT Scan Machine, Delhi Government Hospitals