विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

दिल्ली पुलिस के 41 वर्षीय कांस्टेबल ने पंखे से लटकर की खुदकुशी

दिल्ली पुलिस के 41 वर्षीय कांस्टेबल ने पंखे से लटकर की खुदकुशी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस के 41 साल के एक कांस्टेबल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कार्यालय में छत से लगे एक पंखे से लटक कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने बताया कि 1998 बैच का कांस्टेबल विनोद आपदा प्रबंधन नियंत्रण कार्यालय में तैनात था और कार्यालय भवन के एक कक्ष में रहता था. वहां उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) विक्रमजीत सिंह ने बताया, ‘‘विनोद उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के साथ तैनात था और इस समय आपदा प्रबंधन कार्यालय में कार्यरत था. उसका शव सुबह करीब आठ बजे मिला.’’

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह परिवार से जुड़ा कोई मुद्दा लग रहा है. वह गाजियाबाद का रहने वाला था. रविवार रात वह फोन पर बात करने अपने कक्ष से बाहर निकला था और तड़के करीब तीन बज कर 30 मिनट पर लौटा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, पुलिस कांस्‍टेबल ने की खुदकुशी, Delhi Police, Police Constable Commits Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com