विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

दिल्ली के रोहिणी में घर में लगी आग, 4 साल की बच्ची की मौत

रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में एक घर में आग लग गई, जिस कारण चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई.

दिल्ली के रोहिणी में घर में लगी आग, 4 साल की बच्ची की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में एक घर में आग लग गई, जिस कारण चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई. दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घर में आग तड़के सवा तीन बजे लगी और उस इमारत की दूसरी मंजिल और भूतल पर बर्तन की एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.

तीन दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह करीब पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया. दमकल कर्मियों ने आग में घिरे परिवार के सदस्यों को बचा लिया, लेकिन बबली नाम की एक बच्ची घर के अंदर ही फंस गई.
यह भी पढ़ें : ओडिशा : घर में लगी आग से होटल मालिक के परिवार के चार लोगों की मौत

पुलिस ने बताया, 'उसे बेहोशी की हालत में आग से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

VIDEO : दिल्ली के लोकनायक भवन में आग
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एक अन्य घटना में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रात के करीब एक बजे कपड़े की एक गोदाम में आग लग गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com