विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

एम्स और आरएमएल अस्पताल में जुलाई में स्वाइन फ्लू से चार लोगों की मौत

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले महीने स्वाइन फ्लू से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एच1एन1 से एम्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

एम्स और आरएमएल अस्पताल में जुलाई में स्वाइन फ्लू से चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले महीने स्वाइन फ्लू से एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एच1एन1 से एम्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में मृतकों की पहचान दिल्ली की जैबुन निशा (45) और उत्तर प्रदेश के नवीन (25) और बिहार के प्रमोद (39) के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने उठाए ये कदम

अस्पताल के एक अधिकारी ने अपना नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर कहा कि तीनों को स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

VIDEO : स्वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव
इसके अलावा फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से गत महीने एम्स में मौत हो गई. एम्स निदेशक रणदीन गुलेरिया ने कहा कि मरीज की मौत रेसपिरेटरी वार्ड में हुई, जहां उसका स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com