विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

दिल्ली के अलीपुर GT रोड पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 15 घायल

सड़क हादसा तब हुआ, जब अलीपुर से मुकरबा की तरफ आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुए दूसरी तरफ से आ रहे कावड़ियों के ट्रक में टक्कर मार दी.

दिल्ली के अलीपुर GT रोड पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 15 घायल
सड़क हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर

दिल्ली के अलीपुर GT रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक जानलेवा सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा तब हुआ, जब अलीपुर से मुकरबा की तरफ आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुए दूसरी तरफ से आ रहे कावड़ियों के ट्रक में टक्कर मार दी

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया कि दिल्ली आ रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा, सड़क के डिवाइडर को तोड़ हरिद्वार की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया. ट्रक पर कम से कम 20 कांवड यात्री सवार थे. पुलिस के एक बयान में कहा गया, "कुल 15 लोग घायल हुए और 4 की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है." दूसरे ट्रक का चालक फरार है. पुलिस ने कहा कि सड़क को यातायात के लिए साफ कर दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन : फोटो किसी का, शादी किसी और से! अविवाहितों को ठगी का शिकार बनाने के दो मामले

ये भी पढ़ें : Delhi Double Murder: दिल्ली के वेलकम इलाके में डबल मर्डर, गोली मारकर की गई हत्‍या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com