विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2018

सीवर सफाई के दौरान दिल्ली में 32 वर्षीय मजदूर की मौत

जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के एक सीवर की सफाई के दौरान 32 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई.

सीवर सफाई के दौरान दिल्ली में 32 वर्षीय मजदूर की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के एक सीवर की सफाई के दौरान 32 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस  उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ए के लाल ने बताया कि पीड़ित की पहचान बिहार में कटिहार के निवारी डोमन राय के रूप में की गई है. राय को शालीमारबाग में मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें:  मैनहोल में होने वाली मौतों का ज़िम्मेदार कौन?

सितंबर में पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक सीवेज शोधन संयंत्र में काम के दौरान विषाक्त गैस के संपर्क में आने से पांच लोगों की मौत हो गई थी.

VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : मैनहोल में उतरने के लिए कौन मजबूर करता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: