विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

दिल्‍ली : किडनी रैकेट में तीन डोनर्स भी गिरफ्तार, कुल आठ की गिरफ्तारी

दिल्‍ली : किडनी रैकेट में तीन डोनर्स भी गिरफ्तार, कुल आठ की गिरफ्तारी
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: किडनी रैकेट में पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी का सिलसिला अब भी जारी है। अब तक डोनर्स और बिचौलियों की ही गिरफ्तारी हुई है। अब पुलिस की निगाह रेसिपिएंट और इसके मास्टरमाइंड पर है।

पांच आरोपियों के अलावा पुलिस ने किडनी रैकेट में अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने अपनी किडनी बेची है। इनमें दो महिलाएं हैं और एक पुरुष है। साउथ इस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एम एस रंधावा ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में से दो कानपुर से हैं और एक सिलिगुड़ी से।

लेकिन पुलिस दलालों के अलावा उन्हीं लोगों तक पहुंच पाई है जिन्होंने किडनी बेची- एक तरह से वो इस रैकेट के शिकार हैं। रैकेट का सरगना राज कुमार अभी तक फरार है। जिन लोगों ने ये किडनी ख़रीदी, उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने ये साफ किया है कि अभी और गिरफ्तारियां होनी है।

‎‎पुलिस के रडार पर फिलहाल वो पांच ट्रांसप्लांट हैं जिनको बीते 6 महीनों के दौरान अपोलो अस्पताल में अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एसआइटी बनाई है और दिल्ली सरकार ने जांच के लिए पांच लोगों की कमेटी जो 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली किडनी रैकेट, दिल्‍ली पुलिस, मास्‍टरमाइंड, बिचौलिया, Delhi Kidney Racket, Delhi Kidney Donors, Delhi Police, Parimal Kumar, परिमल कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com