विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

24 महिला पुलिसकर्मियों ने एक इंस्पेक्टर पर लगाया शोषण का आरोप

24 महिला पुलिसकर्मियों ने एक इंस्पेक्टर पर लगाया शोषण का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली पुलिस की महिला कर्मियों ने की है लिखित शिकायत
इंस्पैक्टर को तबादला किया गया
कई महीनों से चल रही है जांच, नहीं हुई कार्रवाई
नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में पुलिस लाइन में तैनात 24 महिला पुलिसकर्मियों ने अपने इंस्पेक्टर पर परेशान करने, भद्दे कमेंट करने और शोषण के आरोप लगाए हैं.

पुलिस मुख्यालय को इसी साल अप्रैल में में दी गई शिकायत में 24 महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि इंस्पेक्टर एसबी यादव उन्हें ट्रेनिंग और ड्यूटी के दौरान उनसे भद्दे मज़ाक करते हैं. कुछ महिलाओं ने ये भी लिखा की वो उन्हें अकेले में बुलाते हैं तो कुछ ने ये लिखा की वो उनके पहनावे को लेकर गलत कमेंट करते है.

इस शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से सीनियर पुलिस अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाई गई लेकिन अभी तक इंस्पेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि इंस्पेक्टर का तबादला जरूर कर दिया गया.

अब इस मामले को दिल्ली महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है. वहीं दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, सिविल लाइंस, शोषण, Delhi Police, Women Police, Civil Lines, Exploitation