विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

दिल्ली : एम्स के विनिर्माण स्थल पर जमीन धंसने से दो मजदूरों की मौत

दिल्ली : एम्स के विनिर्माण स्थल पर जमीन धंसने से दो मजदूरों की मौत
हादसे में तीन मजदूर घायल भी हुए हैं
नई दिल्ली: एम्स परिसर के भीतर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन धंसने से बुधवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

एम्स के मुर्दाघर के पास चल रहे निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूर आराम कर रहे थे, तभी अपराह्न एक बजे यह हादसा हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अचानक ही जमीन धंस गयी और पांचों मजदूर उसमें दब गए।

पुलिस, अग्निशमन विभाग, और अन्य एजेंसियों को सूचित किया गया तथा बचाव कार्य तुरंत प्रारंभ किया गया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य चार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दूसरे मजदूर की वहां मृत्यु हो गयी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्‍स, 2 मजदूरों की मौत, निर्माण कार्य, जमीन धंसी, AIIMS, 2 Labourers Die, AIIMS Construction Site, Cave-In At Delhi's AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com