विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

बर्फ काटने के सुए से 25 बार किया वार, युवक की मौत

बर्फ काटने के सुए से 25 बार किया वार, युवक की मौत
नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में व्यक्तियों के एक समूह ने 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर बर्फ काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सुआ घोंपकर क्रूर हत्या कर दी. मृतक की पहचान फिरोज के तौर पर हुई है और वह मोटर मिस्त्री था. पुलिस के मुताबिक, संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और क्रूर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है.

वारदात इलाके में कल आधी रात को एक स्कूल के पास हुई जब कई व्यक्तियों ने एक सूए से फिरोज पर हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. पुलिस उसे अस्पताल ले कर गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुए से 25 बार वार, संगम विहार में सुआ घोंपकर हत्या, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, Sangam Vihar, 25 Stabbed With Ice Pick, Sangam Vihar Murder, Firoz