विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

दिल्‍ली मेट्रो में हथियार रोकने के लिए सीआईएसएफ ने की 160 जगहों की पहचान

दिल्‍ली मेट्रो में हथियार रोकने के लिए सीआईएसएफ ने की 160 जगहों की पहचान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीते साल 2 अक्टूबर को 22 साल के शिवेश अधिकारी नाम के एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा पर तब गंभीर सवाल खड़े कर दिए जब वो चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर देशी पिस्तौल लेकर घुस गया और राजीव चौक मेट्रो पर उसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।

इस मामले ने मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा संभाले सीआईएसएफ की बड़ी लापवाही सामने आयी। सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि आखिर कैसे कोई चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से सुरक्षा जांच के बाद भी हथियार लेकर मेट्रो स्टेशन के अंदर दाखिल हो गया। इस मामले में सीआईएसएफ ने एक आंतरिक जांच कराने की बात कही थी। जांच में क्या हुआ और इसके लिए लापरवाही किसकी थी ये अब तक साफ नहीं हुआ।

सीआईएसएफ ने कहा था कि शिवेश उस जगह से नहीं घुसा था जहां चेंकिग के लिए लाइन लगती है बल्कि वो उसके पहले से ही घुस गया। अब सीआईएसएफ ने दिल्ली के 180 मेट्रो स्टेशनों में से 160 ऐसी जगहों की पहचान कर ली है जहां से हथियार लेकर घुसने की संभावना हो सकती है।

सीआईएसएफ के महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने अपनी सालाना प्रेसवार्ता में बताया कि इनमें से करीब 16 जगहों पर स्टील के क्यू बैरीकेड स्टैंड लगाये गये हैं ताकि लोग लाइन में लगकर ही मेट्रो में दाखिल हों, यहां वहां से दाखिल न हों। कुछ स्टेशनों में सुरक्षा जांच एरिया को ऊंचा करने की बात भी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, सीआईएसएफ, शिवेश अधिकारी, मेट्रो में हथियार लेकर घुसा युवक, मेट्रो की सुरक्षा, Delhi Metro, CISF, Shivesh Adhikari, Pistol In Delhi Metro, Metro Security