विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में दो समुदाय की झड़प में 15 लोग घायल

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में दो समुदाय की झड़प में 15 लोग घायल
नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य रात्रि तक कई पुलिस टीमों को इलाके में तैनात कर दिया गया है और दंगे का एक मामला दर्ज किया गया है।  अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक झड़प की शुरआत उस समय हुई जब एक युवक को कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय पीट दिया जब वह दूसरे समुदाय के एक परिवार के घर में कथित रूप से जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि युवक के समुदाय के लोग तुरंत मौके पर एकत्र हो गये और दूसरे समुदाय के एक समूह से उनकी भिड़ंत हो गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हिंसा में शामिल लोगों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इसी इलाके के पास हादसे की सुबह दो युवाओं पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां चलाए जाने की जानकारी भी मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर पश्चिमी दिल्ली, संगम पार्क, दंगे का मामला, North West Delhi, Sangam Park
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com