
- दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक जुलाई से 1173 भिखारियों और बेसहारा लोगों को शेल्टर होम में सुरक्षित स्थानांतरित किया है.
- इस अभियान में पुलिस ने संवेदनशीलता और सम्मान के साथ भिखारियों को चिह्नित कर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के शेल्टर होम्स में भेजा.
- अभियान के दौरान प्रत्येक थाने में लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर की निगरानी में टीमें बनाई गईं और एसीपी की देखरेख में संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई.
दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जगह-जगह खासकर ट्रैफिक सिग्नलों और चौराहों पर घूमते भिखारियों और बेसहारा लोगों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है. पुलिस ने 1173 भिखारियों और बेसहारा लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाया है. यह अभियान एक जुलाई को शुरू किया गया. इसके तहत भिखारियों और आवारा लोगों को चिह्नित कर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा संचालित शेल्टर होम्स में शिफ्ट किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे अभियान को बेहद संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण से अंजाम दिया गया और किसी पर दबाव नहीं बनाया गया. साथ ही हर व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया गया. शेल्टर होम्स में इन सभी लोगों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इस तरह से किया अभियान का संचालन
- हर थाने के स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर की निगरानी में टीमें बनाई गईं.
- सब-डिवीजन के एसीपी की देखरेख में संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई.
- अभियान को बेहद सधे और समझदारी भरे तरीके से अंजाम दिया गया.
बेहतर-सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश
उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद केवल सड़कों को भिखारियों से मुक्त करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को एक बेहतर और सम्मानजनक जीवन की दिशा में आगे बढ़ाना है.
पुलिस ने आम लोगों से की यह अपील
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक सिग्नल्स पर भीख न दें क्योंकि इससे सड़क पर भीख मांगने की प्रवृत्ति बढ़ती है. इसके बजाय पुनर्वास की कोशिशों को सहयोग दें.
साथ ही कहा कि यदि कहीं भिखारी या बेसहारा लोग दिखें तो पुलिस को जानकारी दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं