दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक जुलाई से 1173 भिखारियों और बेसहारा लोगों को शेल्टर होम में सुरक्षित स्थानांतरित किया है. इस अभियान में पुलिस ने संवेदनशीलता और सम्मान के साथ भिखारियों को चिह्नित कर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के शेल्टर होम्स में भेजा. अभियान के दौरान प्रत्येक थाने में लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर की निगरानी में टीमें बनाई गईं और एसीपी की देखरेख में संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई.