विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

ब्लू लाइन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेल सेवा हुई बाधित

मृतक शख्स निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था और वह नोएडा के सेक्टर 44 का निवासी था.

ब्लू लाइन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेल सेवा हुई बाधित
हादसे की वजह से कुछ देर के लिए रेल सेवा बाधित रही.
नई दिल्ली:

नोएडा में ब्लू लाइन के एक स्टेशन पर मंगलवार सुबह 22 वर्षीय युवक ने मेट्रो के सामने कूद कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशे से निजी सुरक्षा गार्ड संचित कुमार करीब साढ़े ग्यारह बजे सेक्टर 61 के मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद गया. उन्होंने कहा, ‘‘कुमार निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था और वह नोएडा के सेक्टर 44 का निवासी था. उसके काम और इस घटना की वजह के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.'' अधिकारी के अनुसार फेज 3 थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और फिर आगे की कार्यवाही की गई. 

मेट्रो स्टेशन पर CISF की टीम ने पेश की मिसाल, एक लाख रुपये से भरा बैग शख्स को लौटाया

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ब्लू लाइन पर सेवाएं कुछ देर तक बाधित होने की पुष्टि की है. उसने ट्वीट किया, ‘‘नोएडा सेक्टर 61 में ट्रैक पर एक यात्री के कारण अक्षरधाम और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हुई.'' बाद में निगम ने ट्वीट किया, ‘‘ट्रेन सेवाएं बहाल हो गयीं.'' 

बता दें इससे पहले दिल्ली के द्वारका और नोएडा को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी को आपस में जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन रविवार की सुबह  कुछ देर के लिए बाधित हुई थी जब 45 वर्षीय एक महिला ने झंडेवालान स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. (इनपुट-भाषा)

वीडियो: मेट्रो के फ्री सफर पर दिल्ली सरकार ने नहीं लिया अब तक अधिकारिक फैसला​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
ब्लू लाइन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेल सेवा हुई बाधित
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com