विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

Video: लॉकडाउन में खुलीं शराब की दुकानें तो लंबी कतार में लगे लोगों पर फूल बरसाने लगा शख्स, कहा...

दिल्ली के चंदेर नगर इलाके में एक व्यक्ति शराब के ठेके के बाहर लगी कतार में खड़े लोगों के ऊपर फूल बरसाता नजर आया.

Video: लॉकडाउन में खुलीं शराब की दुकानें तो लंबी कतार में लगे लोगों पर फूल बरसाने लगा शख्स, कहा...
दिल्ली में एक व्यक्ति शराब के ठेके के बाहर लगी कतार पर फूल बरसाता नजर आया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के चंदेर नगर इलाके में एक व्यक्ति शराब के ठेके के बाहर लगी कतार में खड़े लोगों के ऊपर फूल बरसाता नजर आया. जब लोगों ने व्यक्ति से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहा है तो उसने जवाब में कहा "शराबी देश की अर्थव्यवस्था हैं और सरकार के पैसा नहीं है." बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा शराब पर 70 फीसदी 'कोरोना फी' लगाने के बावजूद लगातार ठेकों पर भीड़ देखने को मिल रही है. शराब के शौकीनों को न तो कोरोनावायरस के संक्रमण का खौफ़ है और न ही शराब पर लगाए गए भारी 'विशेष कोरोना शुल्क' उनके हौसले पस्त कर सका. दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. 

वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. भीड़ को काबू में ऱखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इससे पहले सोमवार को भीड़ के अनियंत्रित हो जाने के बाद शराब की कई दुकानों को बंद कर दिया गया था, क्योंकि लोग सामाजिक दूरी के नियम की परवाह नहीं कर रहे थे.

बाद में रात को, दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लगा दिया. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर अव्यवस्था के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें दिल्ली में शराब की बिक्री का वक्त बढ़ाने की सलाह दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com