दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई कुंवारे लोग श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद आवास खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कई मकान मालिकों ने अविवाहित किरायेदारों से अपने घरों को खाली करा लिया है. नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में तो बकायदा पोस्टर लगा दिया गया है कि कुंवारे लोगों को सोसायटी में फ्लैट किराये पर नहीं मिलेगा. नोएडा की अंतरिक्ष सोसायटी के प्रवेश द्वार पर ऐसा ही एक पोस्टर लगा है.
नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है कि वे अविवाहित लोगों को अपना फ्लैट किराए पर न दें. सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया ने एनडीटीवी से कहा, "आपने श्रद्धा और ऐसे मामले देखे हैं, जो यहां हो रहे हैं. कौन जिम्मेदार है? आरडब्ल्यूए या समाज के सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार होंगे. इसलिए हम सावधान रह रहे हैं." हालांकि, इस तरह के आदेशों की कानूनी मान्यता नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील शिवांक प्रताप ने कहा, "एक सोसायटी ऐसा कोई नोटिस नहीं दे सकती है. यह अवैध है. जब हम यहां वैधता का परीक्षण करते हैं तो कुछ बातों पर विचार करना होता है. रेंट एग्रीमेंट मालिक और किरायेदार के बीच होता है, तो सोसायटी की एसोसिएशन कहां से आ गई? अगर कोई बेदखली नोटिस दिया जाता है, तो यह संपत्ति के मालिक द्वारा दिया जा सकता है."
नोएडा की एक सोसाइटी के निवासी संजय सिंह ने कहा, "ये लड़के आसपास के कॉलेजों से आते हैं और उन्हें लगता है कि हॉस्टल में रहना बहुत ही प्रतिबंधात्मक है. इसलिए, आजादी के लिए वे यहां आते हैं." एक अन्य निवासी, संजय श्रीवास्तव ने कहा, "समस्या यह है कि जब शुक्रवार आता है और उनका सप्ताहांत होता है, तो वे बहुत पार्टी और हंगामा करते हैं. यह हमें परेशान करता है."
अविवाहित समृद्ध रेला ने कहा, "जब मैंने ब्रोकर से बात की, तो मुझे एहसास हुआ कि कुंवारे लोगों के लिए जगह ढूंढना मुश्किल है क्योंकि आम तौर पर समाज कुंवारे लोगों को किराएदार के रूप में स्वीकार नहीं करता है." कुंवारे लोगों को एनसीआर में रहने के लिए हमेशा परेशानी होती थी, लेकिन श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला द्वारा हत्या किए जाने के बाद अब लोग घबरा गए हैं. इस स्थिति में, अपने परिवारों से दूर रहने वाले युवाओं को अपनी पसंद के आवास के लिए समझौता करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लताड़ा
"युद्ध की तैयारी कर रहा चीन, हमारी सरकार मान नहीं रही": तवांग सेक्टर में हुए झड़प पर बोले राहुल गांधी
कोर्ट ने श्याओमी के 44.8 करोड़ डॉलर पर लगे प्रतिबंध को हटाया : रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं