दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला बोल दिया जब पुलिस उनके ठिकाने पर रेड मारने आई थी. हमले में आरोपियो ने एसएचओ के सिर पर बोतल फोड़कर उन्हें घायल कर दिया. वाकया गुरुग्राम के पौश इलाके डी.एल.एफ. फेज 3 का है. पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी की वहां कुछ लोग शराब के ठेके के पास ही अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. इस पर पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो पुलिस ने शराब बेच रहे लोगों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन तभी वहां मौजूद कुछ लोग शराब की बोतलें फोड़ने लगे और पुलिस टीम के साथ मार पीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस टीम में थाने के एसएचओ रामकुमार और एक एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को चोट आई है.
वोटरों को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कैश, शराब और ड्रग्स की रिकॉर्ड बरामदगी
एसएचओ रामकुमार को सिर में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा बनाया गया गया विडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस एक लड़के को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. तभी एक अन्य शख्स आया और उसने डेस्क पर रखी शराब की पेटी नीचे गिरा दी और मारपीट शुरु कर दी.
गुरुग्राम में अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने गयी टीम पर हमला,शराब माफियाओं एसएचओ के सर पर शराब की बोतल मारी,कई पुलिसवालों की पिटाई pic.twitter.com/bzWFETD8Ty
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) June 15, 2019
असम में हुए हादसों के बाद दिल्ली में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी के साथ गुरुग्राम का पूरा पुलिस बल रात में ही डीएलएफ फेज 3 थाने में इकट्ठा हो गया और इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी. पूरी रात पुलिस टीम पर हमला करने वालों की धर-पकड़ के लिए पुलिस उनके कई ठिकानों पर छापे मारते रही लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं