विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

भलस्वा डेयरी इलाके में भयानक सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत

भलस्वा डेयरी इलाके में मंगलवार शाम सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर आई है.

भलस्वा डेयरी इलाके में भयानक सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
  • भलस्वा डेयरी इलाके में भयानक सड़क हादसा
  • ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक
  • एक की मौत, एक घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके में मंगलवार शाम सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर आई है. इस हादसे में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.  मृतक की पहचान विशेष जबकि घायल की पहचान करण के रूप में हुई है. दोनों मंगोलपुरी इलाके में रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्णिया में ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मंगलवार शाम करीब पांच बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली. भलस्वा डेयरी के रिंग रोड पर बाइक एक खड़े ट्रक में घुसी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक सवार दो युवकों को गंभीर हालत में ट्रक के नीचे से निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. 

VIDEO: कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल
चश्मदीदों की मानें तो बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. देखते ही देखते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक एक रिक्शा से टकरा गई, बाद में कुछ ही दूरी पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com