विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2020

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नोएडा में गोकशी करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा:

नोएडा में गोकशी करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले तिलपता गांव में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था. ये बदमाश सड़क पर घूमने वाले गोवंश को निशाना बनाते थे. 

थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार दोपहर एक मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:Delhi-NCR की दमघोंटू हवा में जीना मुहाल, नोएडा-गाजियाबाद में PM 2.5 पहुंचा 500 के पार

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात थाना सूरजपुर क्षेत्र में 130 फुटा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में जीशान तथा वसीम निवासी मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस गौ- हत्या में प्रयोग हुए औजार को बरामद करने के लिए 130 फुटा रोड पर गई जहां इन लोगों ने एक उपनिरीक्षक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपियों के पैर में लगी.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से गोकशी में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है. इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे काफी दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रात के समय गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com