- दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर ट्रक और कार की टक्कर में OSD नवीन कुमार सिंह के बेटे की मौत हुई
- ट्रक का टायर पंक्चर होने के कारण वह फ्लाईओवर पर खड़ा था, जिससे हादसा हुआ था
- 22 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था
दिल्ली के आइटीओ इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तैनात रहे OSD नवीन कुमार सिंह के बेटे की मौत हो गई. ये हादसा सलीमगढ़ फ्लाईओवर पर हुआ, जो आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, वहां एक ट्रक और एक कार बरामद हुई. इस मामले की जांच में पता चला कि ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था, जिस कारण वह फ्लाईओवर पर खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आई एक कार ट्रक से जा टकराई.
कार चला रहे युवक की पहचान 22 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई, जो OSD नवीन कुमार सिंह के बेटे थे. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रुद्र को इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे की वजह ट्रक का फ्लाईओवर पर खड़ा होना बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं