विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2017

दिल्ली हाट में पांच फीट लंबा कोबरा मिला, सबसे जहरीले सांपों में से एक था

वन्यजीवों पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने बताया कि यह जहरीला सांप डीटीटीडीसी शाखा के सहायक इंजीनियर कार्यालय के भीतर मिला था.

दिल्ली हाट में पांच फीट लंबा कोबरा मिला, सबसे जहरीले सांपों में से एक था
दिल्ली हाट में मिला कोबरा (प्रतीकात्मक फोटो)
  • पांच फीट लंबा कोबरा पाया गया
  • दफ्तर में इतना लंबा सांप देखकर लोग घबरा गए
  • सांप को पकड़ लिया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पीतमपुरा इलाके के दिल्ली हाट में स्थित दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के कार्यालय में पांच फीट लंबा कोबरा पाया गया. वन्यजीवों पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने बताया कि यह जहरीला सांप डीटीटीडीसी शाखा के सहायक इंजीनियर कार्यालय के भीतर मिला था.

इंडोनेशिया में विशाल अजगर को मारकर खा गए गांव वाले...

वाइल्डलाइफ एसओएस के एक अधिकारी ने बताया, सांप को पकड़ लिया गया है। उसे फिलहाल देखरेख में रखा गया है और स्वस्थ पाए जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. सहायक इंजीनियर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा, अपने दफ्तर में इतना लंबा कोबरा देखकर वह हैरान हो गए थे.

दंपति के बेडरूम में मिला दुनिया का दूसरा सबसे विषैला सांप, तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बताया, भारत में पाए जाने वाले चार सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में से एक के, इस सांप को पकड़ने के लिए हमारी टीम ने खास सावधानी बरती ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह किसी भी वन्यजीव या रेंगने वाले जीव को खुद से पकड़ने की कोशिश न करें क्योंकि वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं, खासकर जब वह जीव जहरीला हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com