विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Coronavirus से जंग में IIT दिल्ली ने भी संभाला मोर्चा, 15 दिन में तैयार की कम कीमत में कोरोना टेस्ट करने वाली किट

पूरा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है. ऐसे में एक अच्छी खबर भी है. कोरोना का जो टेस्ट अब तक 4500 रुपये में हो रहा था, अब वह महज 750 से 800 रुपये में मुमकिन हो पाएगा.

Coronavirus से जंग में IIT दिल्ली ने भी संभाला मोर्चा, 15 दिन में तैयार की कम कीमत में कोरोना टेस्ट करने वाली किट
कोरोना टेस्ट किट को IIT दिल्ली ने तैयार किया है. (फाइल फोटो)
  • IIT दिल्ली ने तैयार की टेस्ट किट
  • 750 से 800 रुपये में हो जाएगा टेस्ट
  • 15 दिन में तैयार की गई ये टेस्ट किट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पूरा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है. ऐसे में एक अच्छी खबर भी है. कोरोना का जो टेस्ट अब तक 4500 रुपये में हो रहा था, अब वह महज 750 से 800 रुपये में मुमकिन हो पाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने एक कोविड 19 टेस्टिंग किट तैयार की है. इसके वितरण को लेकर कई कंपनियों से बात चल रही है. जल्द ही यह किट बाजार में उपलब्ध होगी. यह कोविड 19 टेस्ट किट 'प्रोब फ्री डिटेक्शन किट' है. अभी तक की टेस्ट किट में फ्लोरोसेंट प्रोब डालना पड़ता था, जो विदेश से ही आता है.

फ्लोरोसेंट प्रोब की वजह से टेस्ट की कीमत बढ़ जाती थी. इस किट से आरटी-पीसीआर भी मुमकिन है. एक साथ 45 सैंपल की टेस्टिंग हो सकती है. इस किट से चार घंटे में टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है. 50 हजार टेस्टिंग करने की क्षमता के लिए किट्स हफ्ते भर में तैयार हो सकती हैं.

IIT दिल्ली के अधिकारियों ने बताया कि इस किट को तैयार करने में 15 दिन लगे हैं. 7 अप्रैल को यह किट तैयार हो गई थी. 9 अप्रैल को इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी को भेजा गया. 23 अप्रैल को ICMR से इसे मंजूरी मिल गई. इस किट को 10 लोगों की टीम ने तैयार किया है. IIT दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज ने इसे तैयार किया है.

VIDEO: असम में इस्तेमाल नहीं होंगी चीन से मंगाईं PPE किट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com