विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

बाइक पर सवार एक ही परिवार के 4 लोग हादसे का शिकार, लड़की की मौत

इस घटना में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बाइक पर सवार एक ही परिवार के 4 लोग हादसे का शिकार, लड़की की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा: दिल्ली-एनसीआर  में क्षेत्र में छाये कोहरे के चलते कल रात दादरी के जीटी रोड पर बाइक पर सवार होकर जा रहे एक परिवार के चार लोग सड़क हादसे के शिकार हो गये. इस घटना में एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि बीती रात पवन अपनी पत्नी सीमा तथा बेटी जिया व दिया के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खुर्जा से दादरी जा रहे थे. 

घने कोहरे के कारण फिरोजपुर में बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत

गांव बील अकबरपुर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने 14 वर्षीय दिया को मृत घोषित कर दिया.

वीडियो : दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर
इस घटना में घायल पवन, सीमा व जिया की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com