
फाइल फोटो
- सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने गर्मी से राहत प्रदान की है और मौसम में बदलाव आया है
- मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है
- आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने गर्मी से लोगों को काफी राहत दिलाई है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आज (बुधवार) मौसम कैसा रहेगा तो बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है. ऐसे में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है.
आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम
- सुबह के वक्त दिल्ली का तापमान 27°C है लेकिन उमस होने के कारण यह 33°C की फील दे रहा है.
- मौसम विभाग का कहना है कि आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश कई इलाकों में होने की संभावना है.
- दिन में 65 प्रतिशत और रात में 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है.
- दिन के वक्त उमस 83 प्रतिशत बढ़ सकती है और रात में यह 50 प्रतिशत तक रह सकती है.
अगले कुछ दिनों तक कैसा होगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश होने की भी संभावना है. इसी बीच तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं