- दिल्ली पुलिस ताहिर हुसैन की पिस्तौल को जांच के लिए भेजेगी
- पिस्तौल को फॉरेन्सिक लैब भेजा जाएगा
- पिस्तौल से गोली चली कि नहीं इस बात का पता लगाया जाएगा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की पिस्तौल को पुलिस अगले हफ्ते फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजेगी. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रयोगशाला में यह जांच की जाएगी कि क्या हिंसा के दौरान पिस्तौल से गोली चलाई गई थी. इस पिस्तौल को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया था. बता दें कि दंगे के दौरान खुफिया विभाग के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आत्मसमर्पण करने की अर्जी अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने ताहिर हुसैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था. शर्मा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि, हुसैन ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है.
दिल्ली हिंसा : पुलिस ने 690 मामले किए दर्ज, करीब 2,200 लोग हिरासत में या गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली की हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को तीन आरोपियों लियाकत, रियासत और तारिक रिज़वी को गिरफ्तार कर लिया. लियाकत और रियासत पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. तारिक रिजवी पर आरोप है कि उसने ताहिर हुसैन को फरार होने के बाद अपने ज़ाकिर नगर में स्थित घर में छुपाया था.
दिल्ली हिंसा : ताहिर हुसैन को अपने घर में छुपाने वाला और दो अन्य गिरफ्तार
पुलिस पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस का क्राइम ब्रांच की तीन दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है. शनिवार को शाहरुख को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था. यहां से उसे हिरासत में भेजे दिया गया.
उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामलों में अब तक कुल 690 एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने कुल 2193 लोगों को या तो गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया है.
आर्म्स एक्ट के तहत अब तक कुल 48 केस दर्ज किए गए हैं और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Video: दिल्ली हिंसा : AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों पर विवाद जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं