विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

दिल्ली : दीवार में छेद कर बैंक से 55 लाख रुपये लेकर फरार हुए चोर, छुट्टी के दिन दिया घटना को अंजाम

बैंक के पास की गली में राजमिस्त्री और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला हरिराम नाम का शख्स हेलमेट पहनकर बैंक के बगल वाली इमारत से अकेले दरवाजे का लॉक तोड़कर दाखिल हुआ. फिर वो एक छोटे से रोशनदान से निकलकर नीचे कूदा और उसने बैंक से सटी 2 दीवारों में होल किए. फिर वह बैंक में दाखिल हुआ.

दिल्ली : दीवार में छेद कर बैंक से 55 लाख रुपये लेकर फरार हुए चोर, छुट्टी के दिन दिया घटना को अंजाम
दिल्ली : दीवार में छेद कर बैंक में की डकैती
नई दिल्ली:

दिल्ली के फर्श बाज़ार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक ऐसी चोरी हुई, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, बैंक के पास की गली में राजमिस्त्री और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला हरिराम नाम का शख्स हेलमेट पहनकर बैंक के बगल वाली इमारत से अकेले दरवाजे का लॉक तोड़कर दाखिल हुआ. फिर वो एक छोटे से रोशनदान से निकलकर नीचे कूदा और उसने बैंक से सटी 2 दीवारों में होल किए. फिर वह बैंक में दाखिल हुआ.बैंक में दाखिल होने के बाद उसने 55 लाख रुपये लिए और चला गया.

मज़े की बात ये है कि बैंक के अधिकारी पड़ोस में रहने वाले हरिराम को पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने हरिराम से दीवार के दोनों होल ठीक कराए. राजमिस्त्री हरिराम ने बैंक से अपनी मजदूरी भी ली,लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरिराम और उसके दोस्त कालीचरण को गिरफ्तार कर पूरे पैसे बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि जैसे ही बैंक में डकैती की खबर फैली खाताधारक चिंता में बैंक के बाहर लाइन लगाए दिखाई दिए. एक खाताधारक ने बताया कि हमारे कई रिश्तेदारों के अकाउंट इस बैंक में हैं. जब सुबह चोरी के बारे में पता चला तो हम यहां आए.  हमारे अकाउंट बिजनेस से जुड़े हुए हैं. हम चिंतित हैं. मैनेजमेंट से हमें कोई डिटेल्स नहीं मिल रहे हैं.

बता दें कि पुलिस अधिकारी सुबह घटनास्थल पर उस छेद की जांच करते हुए देखे गए जिससे चोरों ने निर्माणाधीन इमारत से बैंक में घुसने के लिए दीवार में ड्रिल किया था.

जब दिल्ली मेट्रो के अंदर घुसा बंदर, यात्रियों के पास बैठ कर लिया सफर का मजा, वीडियो वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com