
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव. (फाइल फोटो)
खास बातें
- दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस
- कमिश्नर ने 2020 के अपराधों की दी जानकारी
- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर हैं एसएन श्रीवास्तव
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज (शुक्रवार) सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (SN Shrivastava) ने बताया कि दिल्ली दंगों (Delhi Violence) के दौरान 755 केस दर्ज किए गए. जिसके बाद 1811 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी. 581 लोग घायल हुए थे. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 231 आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की गई. आरोपियों की पहचान में सीसीटीवी और फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद ली गई.
राजधानी दिल्ली में हुए अपराधों का जिक्र करते हुए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2020 में 2,66,970 केस दर्ज हुए जबकि 125986 लोग अरेस्ट हुए. 2019 के मुकाबले केस दर्ज होने और अरेस्टिंग में 15 प्रतिशत की कमी आई. लूट और झपटमारी को छोड़कर 2019 के मुकाबले 2020 में हर तरह के अपराध में कमी आई है.
राजधानी दिल्ली में हत्या के मामलों की बड़ी वजह बन रहा लोगों में बढ़ता गुस्सा
2019 में लूट के 1956 मामले जबकि 2020 में 1963 मामले दर्ज किए गए. 2019 में झपटमारी के 6266 और 2020 में 7965 मामले दर्ज किए गए. हत्याओं के मामले में भी गिरावट दर्ज की गई है. 2019 में 521 हत्याएं जबकि 2020 में 472 कत्ल रिपोर्ट हुए. इन 472 में 53 हत्याएं दिल्ली दंगों में हुईं.
दिल्ली में अपनों के बीच ही असुरक्षित महिलाएं ,रेप के आंकड़ों ने किया रिश्तों को शर्मसार
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस साल 5138 अवैध कारतूस बरामद किए गए. 2395 देशी कट्टे, 317 पिस्टल, 23 राइफल बरामद हुईं. सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड के मामले लॉकडाउन के समय सामने आए. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों को तय रुट दिया गया था, जो उन्होंने फॉलो नहीं किया, विश्वासघात किया. तब्लीगी जमात के मुद्दे पर कहा कि उसमें अभी जांच चल रही है. कुछ लोग दोषी ठहराए गए हैं, कुछ बरी हुए हैं. इजराइल दूतावास पर ब्लास्ट मामले में उन्होंने कहा कि कुछ सबूत मिले हैं, केस की जांच जारी है.
VIDEO: लाल किला हिंसा : एक और आरोपी दिल्ली के पीतमपुरा से गिरफ्तार