- दिल्ली-NCR में फिर आया भूकंप
- 3.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
- एक महीने में तीसरी बार भूकंप
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Earthquake) में आज (रविवार) दोपहर लगभग 1:45 बजे भूकंप (Earthquake in Delhi) के झटके महसूस किए गए. दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र दिल्ली-उत्तर प्रदेश (नॉर्थ-ईस्ट) का बॉर्डर बताया जा रहा है.
भूकंप जमीन में लगभग 5 किलोमीटर नीचे था. झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. किसी प्रकार के जानमाल की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बार है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हों. 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था. दोनों बार भूकंप की तीव्रता 3.5 के आसपास ही रही थी. उस समय भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली बताया गया था.
भूकंप के दौरान क्या करें?
अगर आप घर से बाहर हैं और उस समय भूकंप आ जाए तो सबसे पहले आप किसी खुले मैदान या खुली जगह की ओर चले जाएं. बिल्डिंग, बिजली के पोल आदि से दूर रहें. जब तक झटके महसूस हों, तब तक खुली जगह पर ही रहें. अगर आप घर पर हैं तो फौरन बाहर निकल जाएं. बाहर आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें.
अगर आप बाहर नहीं जा सकते हैं तो फर्श पर बैठ जाएं या फिर किसी मजबूत टेबल आदि के नीचे बैठ जाएं. भूकंप के दौरान घर पर कांच के सामान, भारी फर्नीचर आदि से दूर रहें. भगदड़ न मचाएं, दीवारों के ज्वाइंट की जगह पर खड़े हों. गैस सिलेंडर बंद कर दें, कोशिश करें कि मेन स्विच बंद कर दें. अलमारी या किसी भारी सामान के पास न खड़े हों. टेबल या बेड के नीचे सिर पर तकिया लेकर बैठें. बच्चों को भी तकिया या किसी मजबूत चीज से ढकें.
VIDEO: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं