नई दिल्ली:
दिल्ली के जामिया नगर में डीसीबी बैंक के एटीएम से 2000 हजार रुपये का एक ऐसा नोट मशीन से निकला जिसका आधा भाग प्रिंट था और आधा भाग एकदम कोरा. जामिया नगर इलाके में जब शादाब चौधरी नाम का एक शख्स अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए डीसीबी बैंक के एटीएम पहुंचा और उसने जब ATM से पैसे निकाले तो वह दंग रह गया.
जो नोट निकले उनमें से 2000 का एक ऐसा नोट निकला जो आधा प्रिंटेड था और आधे में एकदम सफेद कागज का हिस्सा चिपका हुआ था. नोट को देखकर पीड़ित ने कस्टमर केयर को कॉल किया. कस्टमर केयर से कोई आश्वासन न पाकर पीड़ित बैंक पहुंचा. बैंक वालों ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित ने दिल्ली पुलिस को भी इस मामले की शिकायत दी है.
जो नोट निकले उनमें से 2000 का एक ऐसा नोट निकला जो आधा प्रिंटेड था और आधे में एकदम सफेद कागज का हिस्सा चिपका हुआ था. नोट को देखकर पीड़ित ने कस्टमर केयर को कॉल किया. कस्टमर केयर से कोई आश्वासन न पाकर पीड़ित बैंक पहुंचा. बैंक वालों ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित ने दिल्ली पुलिस को भी इस मामले की शिकायत दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं