दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के जरिए आर्थिक मदद देने का फैसला दिल्ली कैबिनेट ने किया है. इसी के तहत योजना का लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के रेवन्यू डिपार्टमेंट ने सभी SDM के अधीन 100 अफसरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है.
ये टीम मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के लाभार्थियों के दिये गए पते पर जाकर जानकारी को वेरिफाई करने और एप्लीकेशन सबमिट कराने में सहायता करेगी.
वैक्सीन प्रमाणपत्र के बाद अब राशन पर भी पीएम मोदी की तस्वीर, हो सकता है बखेड़ा
टीम के मुख्य तीन काम होंगे-
- एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई डिटेल्स की जांच करना.
- वास्तविक मामलों में डेथ सर्टिफिकेट और हॉस्पिटल रिपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट अगर नहीं हैं तो उनको तैयार करने की सलाह देना.
- 25 साल से कम उम्र के बच्चों की जानकारी इकठ्ठा करना ताकि उन्हें दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि तय की जा सके.
वैक्सीनेट इंडिया: पाबंदियों में ढील के बीच कैसे करें कोरोना से बचाव?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं