विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2023

दिल्ली सरकार ने ‘मोहल्ला बसें’ शुरू करने के लिए 15-दिवसीय मूल्यांकन अभियान किया शुरू

अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2,000 से अधिक फीडर बसें खरीदने की योजना बनाई है जो उन मार्गों पर संचालित होंगी जहां 12-मीटर बसें नहीं चल पातीं.

दिल्ली सरकार ने ‘मोहल्ला बसें’ शुरू करने के लिए 15-दिवसीय मूल्यांकन अभियान किया शुरू
अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2,000 से अधिक फीडर बसें खरीदने की योजना बनाई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने शहर भर में छोटे आकार की इलेक्ट्रिक ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने की आवश्यकता की पहचान करने और उनके मार्गों का निर्धारण करने के लिए 15-दिवसीय मूल्यांकन अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा कि मूल्यांकन बृहस्पतिवार से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा, अध्ययन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 23 तकनीकी टीमों को तैनात किया जाएगा.

इसमें कहा गया, “दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की शुरुआत के साथ शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर इन सेवाओं की आवश्यकता की पहचान करने और सबसे उपयुक्त मार्गों का निर्धारण करने के लिए परिवहन विभाग ने एक व्यापक जमीनी मूल्यांकन कवायद शुरू की है.”

अरविंद केजरीवाल सरकार ने 2,000 से अधिक फीडर बसें खरीदने की योजना बनाई है जो उन मार्गों पर संचालित होंगी जहां 12-मीटर बसें नहीं चल पातीं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि इस कदम से बस उपयोगकर्ताओं के लिए एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंच भी बढ़ेगी.

उन्होंने कहा, “दिल्ली ने इससे पहले कभी 2,000 से अधिक फीडर बसें नहीं खरीदीं. छोटे आकार की 9-मीटर बसें 12-मीटर वाली बसों द्वारा सुलभ नहीं होने वाले मार्गों पर संचालित होंगी. लोगों से प्रतिक्रिया लेने के लिए शहर भर में टीमों का गठन करके, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन मोहल्ला बसों द्वारा सभी महत्वपूर्ण मार्गों को कवर किया जाए, जो शहर के प्रमुख स्थानों और रुचि के बिंदुओं को जोड़ते हैं. लोगों से प्रतिक्रिया लेने के लिए शहर भर में टीमों का गठन करके, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन मोहल्ला बसों द्वारा सभी महत्वपूर्ण मार्गों को शामिल किया जाए, जो शहर के प्रमुख स्थानों और रुचि के बिंदुओं को जोड़ते हैं.”

यह भी पढ़ें -
-- Weather News: मई महीने में लू के बजाय बारिश, जानें- आखिर क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज?
-- मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com