विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

दिल्ली : निजी अस्पतालों को चेक, ड्राफ्ट स्वीकार करने का निर्देश

दिल्ली : निजी अस्पतालों को चेक, ड्राफ्ट स्वीकार करने का निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो.
  • दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश
  • ऑनलाइन भुगतान भी लेने का कड़ा निर्देश
  • चेक और डिमांड ड्राफ्ट न लेने से मरीजों को असुविधा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सभी निजी अस्पतालों के लिए मरीजों से चेक, डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने का कड़ा निर्देश जारी किया है.

सरकार ने यह शिकायत मिलने के बाद एक परिपत्र जारी किया कि कुछ अस्पताल बड़े पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद चेक और डिमांड ड्राफ्ट नहीं ले रहे हैं जिससे मरीजों को बड़ी असुविधा हो रही है. सरकार ने केवल सरकारी अस्पतालों को 500 और 1000 रुपये के बड़े पुराने नोट लेने के लिए अधिकृत कर रखा है.

नर्सिंग होम सेल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने के बाद अस्पतालों समेत कुछ खास कारोबारी इकाइयों द्वारा ग्राहकों से चेक, डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन भुगतान नहीं लेने के कुछ मामले सामने आए हैं.’’ परिपत्र में कहा गया है, ‘‘ दिल्ली के सभी निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करने का आदेश है. ’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, निजी अस्पताल, चेक और ड्राफ्ट से भुगतान, निर्देश, नोटबंदी, Delhi, Delhi Government, Currency Ban, Payment By Cheque And Draft, Private Hospitals, Directions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com