
राजधानी दिल्ली के साउथवेस्ट इलाके में एक एयरलाइन्स में काम करने वाले 32 साल के को-पायलट की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. शव पालम विहार इलाके के उनके किराये के फ्लैट में ही मिला है. रविवार की सुबह फ्लैट के मालिक ने दिल्ली पुलिस को कॉल करके बताया कि उनके फ्लैट में रहने वाला युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिल्ली फायर सर्विस को बुलाया और दरवाजा तोड़कर युवक अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक केरला का रहने वाला है, जो कुछ समय पहले ही दिल्ली शिफ्ट हुआ था. उन्होंने 15 हजार रुपये के मासिक किराए पर पालम विहार इलाके में दो कमरे का फ्लैट लिया था. उनके परिजन शनिवार से कॉल कर रहे थे, लेकिन उससे सम्पर्क न होने के कारण उन्होंने मकान मालिक को कॉल किया और जब मकान मालिक फ्लैट पर पहुंचा तो को-पायलट का फ्लैट बंद था. खिड़की से झांकने पर दिखा कि वह जमीन पर गिरा पड़ा है.
पुलिस के मुताबिक- मृतक के शव के पास से शराब की खाली बोतल मिली, एक प्लास्टिक बोतल में कुछ लिक्विड मिला, कमर और हाथ चैन से बांध रखे थे, जो कोड डिवाइस से लॉक्ड थे. मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था और उसका मुंह टेप से बंधा हुआ था, मृतक के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था.
पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि मृतक Simulator Test मे फेल हो गया था, जिसकी वजह से तनाव में था. पुलिस ने उसकी एयरलाइन्स से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है और मृतक के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया है. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने पालन थाने मे मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं